पाकिस्तानः बिजली बिल वृद्धि को लेकर नाराज शख्स ने कंपनी कर्मचारियों पर तान दी AK 47 राइफल (VIDEO)

punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2023 - 05:14 PM (IST)

इस्‍लामाबाद: बिजली बिल बढ़ने के खिलाफ पूरे पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन जारी रहने के बीच  खैबर पख्तूनख्वा का हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पाकिस्‍तान में बढ़े हुए बिजली बिलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं ।लोग बिजली के बिल जला रहे हैं और राहत की मांग को लेकर रोष मार्च और रैलियां निकाल रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे बिल जमा नहीं करेंगे और बिजली काटने की किसी भी कोशिश को रोका जाएगा।

 

हालात इतने खराब हो गए हैं कि बिलों के विरोध में जहां लोग जान देने को मजबूर हो रहे हैं वहीं कुछ लोगों ने राइफले तान ली हैं। ऐसा एक मामला  खैबर पख्तूनख्वा में सामने आया है जहां एक शख्स ने बिजली कंपनी के लोगों के विरोध में  AK 47 राइफल तान दी।इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।   खैबर पख्तूनख्वा में AK 47 राइफल लेकर आए शख्‍स ने  साफ किया कि वह लड़ाई करने नहीं आया था। उसने खुद कहा कि मैं यहां आपसे लड़ने या आप पर गोली चलाने के लिए नहीं हूं। इस शख्‍स को पड़ोसी समझा रहे है कि ये सरकारी कर्मचारी हैं और वे सरकार के आदेश पर यहां आए हैं। 

 

आर्थिक स्थिति 'अनुमान से भी बदतर', सब्सिडी के लिए 'राजकोषीय गुंजाइश' नहीं: पाक वित्त मंत्री
 इस बीच अंतरिम वित्तमंत्री शमशाद अख्तर ने बुधवार को कहा कि देश की आर्थिक स्थिति ‘अनुमान से कहीं ज्यादा खराब' है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के साथ जताई गई प्रतिबद्धताओं के कारण लोगों के बोझ को कम करने के लिए सब्सिडी देने की कोई ‘राजकोषीय गुंजाइश' नहीं है। पाकिस्तान ने जून में आईएमएफ से सख्त शर्तों के तहत तीन अरब डॉलर का महत्वपूर्ण ऋण प्राप्त किया। इन शर्तो में बिजली शुल्क बढ़ाना और सभी सब्सिडी को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करना शामिल है।

 

अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार सीनेट (उच्च सदन) की स्थायी समिति की बैठक में वित्त मंत्री ने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति ‘अनुमान से कहीं ज्यादा खराब' है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के साथ जताई गई प्रतिबद्धताओं के कारण लोगों के बोझ को कम करने के लिए सब्सिडी देने की कोई ‘राजकोषीय गुंजाइश' नहीं है। पाकिस्तान के विभिन्न शहरों में बिजली के बढ़े हुए बिलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और लोग राहत की मांग कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News