बेटे की मौत के आठ साल बाद भारतीय महिला को मिली उसकी संपत्ति

punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2019 - 05:43 PM (IST)

दुबई : एक भारतीय महिला को यूएई में उसके अविवाहित बेटे की मौत के आठ साल बाद उसकी संपत्ति मिली है। मेरीकुट्टी थॉमस का 35 वर्षीय बेटा शिनो दुबई में अच्छे खासे वेतन पर काम करता था। शिनो की मौत के बाद उसकी बचत की रकम केरल में उसके बड़े भाई और मां को मिलने वाली थी। ‘गल्फ न्यूज' के मुताबिक उसका बड़ा भाई कंपनी के साथ संपर्क में था और पिछले साल जब उसकी भी मौत हो गई तो थॉमस सदमे में थीं और जरूरी कागजी काम भी नहीं करा पाई थीं। 

PunjabKesari
दुबई से वसीयत लिखने वाली एक कंपनी ने उन्हें कॉल कर बताया कि उनका बेटा उनके लिए संपत्ति छोड़ गया है। कुल 75 लाख की धनराशि है इसमें उनका हिस्सा 33 लाख का है। सेवानिवृत्त नर्स थॉमस ने कहा, ‘बस ये बात नहीं है कि इतनी बड़ी रकम है बल्कि यह मेरे बेटे की मेहनत की कमाई है।' थॉमस ने कहा कि उन्हें अपने बेटे की बचत की गई रकम के बारे में पता था लेकिन इसे हासिल करने के बारे में पता नहीं था।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News