1 करोड़ 36 लाख रूपए में हुई एफिल टावर की सीढिय़ों की नीलामी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 28, 2018 - 01:49 PM (IST)

पेरिसः एफिल टावर की सीढिय़ों के एक हिस्से को मंगलवार को पेरिस में जबरदस्त नीलामी के बाद करीब 1 करोड़ 36 लाख रुपये (1,70,000 यूरो) में बेच दिया गया जो इसकी बिक्री से पहले लगाई गई अनुमानित कीमत से तीन गुना ज्यादा है।  

नीलामीकर्ताओं ने मंगलवार को बताया कि राजधानी पेरिस की पहचान इस स्मारक के दूसरे और तीसरे तल के बीच 2 दर्जन से ज्यादा लोहे की बनी सीढिय़ों को मध्य-पूर्व के एक कलेक्टर ने 1,69,000 यूरो में खरीदा। नीलामी घर आर्टक्यूरियल ने नीलामी से पहले इन सीढिय़ों की अनुमानित कीमत 40 हजार से 60 हजार यूरो के बीच लगाई गई थी।       

करीब 4.3 मीटर (13 फीट) ऊंची ये सीढिय़ां कनाडाई संग्रह का हिस्सा हैं जो 1889 में एफिल टावर के निर्माण के समय से ही इससे जुड़ी हुई हैं। महान इंजीनियर गुस्ताव एफिल ने पेरिस यूनिवर्सल एक्जीबिशन के लिए एफिल टावर का निर्माण कराया था। एफिल टावर फ्रांस का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला स्मारक है, जिसकी ऊंचाई 324 मीटर है।      
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News