100 किलो बम से भरी कार का टैंक ने किया एेसा हाल, बचाई 50 लोगों की जान(Pics)

punjabkesari.in Friday, Jul 28, 2017 - 12:34 PM (IST)

काहिरा: मिस्र की सेना को एक बड़े आतंकी हमले को नाकाम करने में सफलता हासिल हुई।

दरअसल मिस्र में मंगलवार को खूंखार ISIS आतंकियों ने विस्फोटकों से लदी एक कार से आम नागरिकों पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की लेकिन सेना के एक टैंक ने तुरंत मोर्चा संभाल उस कार को कुचल डाला और 50 लोगों की जान बचा ली।


मीडिया खबर मुताबिक, एक कार तेजी से पूर्वी सिनाई के आर्मी चेकप्वॉइंट की तरफ बढ़ रही थी। इसी दौरान आर्मी के एक टैंक की नजर 100 किलो बम से भरी उस कार पर  पड़ी और टैंक फुल स्पीड से कार का पीछा करते उससे आगे निकल गया। कार के रुकते ही टैंक चालक ने कार पर टैंक चढ़ा दिया और एक भीषण धमाके में कार में बैठे 4 आतंकी ढेर हो गए। हालांकि, धमाके में 7 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 2 बच्चे भी शामिल हैं।मिस्र के रक्षा मंत्रालय ने इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है। 


मिस्र के सेना प्रवक्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे एक जवान ने 50 लोगों की जान बचा ली। गौरतलब है कि इससे पहले भी 7 जुलाई को सिनाई चेकपॉइंट पर ही पुलिस और सेना को निशाना बना आतंकी हमला किया गया था जिसमें 21 सैनिकों की मौत हो गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News