मिस्र ने मेडिकल आपूर्ति से भरा विमान अमेरिका भेजा, चीन और इटली की भी कर चुका है मदद

punjabkesari.in Wednesday, Apr 22, 2020 - 07:37 PM (IST)

वाशिंगटन: कोरोना वायरस महामारी से निपटने में सहायता करने के लिए मिस्र ने मंगलवार को अमेरिका के लिए एक विमान के जरिए चिकित्सा सहायता सामग्री भेजा। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ संबंध मजबूत करने के लिए उत्सुक रहे हैं। 

मिस्र ने इससे पहले चीन और इटली को भी चिकित्सा सामान भेजा था। सीसी के कार्यालय से जारी एक वीडियो में पैक किए हुए क्रेट दिखाए गए। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में मिस्र के साथ संबंधों को बढ़ावा देने वाले सांसदों के एक समूह का नेतृत्व करने वाले डच रुपर्सबर्गर ने कहा कि विमान वाशिंगटन के बाहर एंड्रियूज एयर फोर्स बेस पर उतरा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News