उत्तरी पाकिस्तान में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.3 रही तीव्रता

punjabkesari.in Saturday, Jan 01, 2022 - 10:38 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के उत्तरी हिस्से स्थित खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुछ हिस्सों में शनिवार को 5.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गए। यह झटके प्रांत की राजधानी पेशावर में भी महसूस किए गए जिससे निवासियों में दहशत उत्पन्न हो गई। यह जानकारी मीडिया की खबरों से मिली। 

पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार भूकंप अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा पर शाम करीब 6.15 बजे आया, जिसके झटके स्वात, पेशावर, लोअर दीर, स्वाबी, नौशेरा, चित्राल, मर्दन, बाजौर, मलकंद, पब्बी, अकोरा, इस्लामाबाद राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में महसूस किए गए। 

डॉन' अखबार की खबर के अनुसार, बड़ी संख्या में निवासी भय और दहशत से सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने के लिए अपने घरों से बाहर निकल आए। प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। गत 8 दिसंबर को कराची के कुछ हिस्सों में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News