देर रात भूकंप के झटकों से हिली धरती, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता...लोगों में दहशत का माहौल
punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 12:16 AM (IST)

काबुल: अफगानिस्तान में शुक्रवार रात (5 सितंबर) को फिर से भूकंप का झटका महसूस किया गया। इस बार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गई। इससे पहले गुरुवार, 4 सितंबर को दक्षिण-पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान में 6.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था। यह झटका ऐसे समय में आया है जब कुछ ही दिन पहले देश में आए भीषण भूकंपों में 2,200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।

लगातार आ रहे हैं झटके, लोगों में दहशत का माहौल
-
यह चौथा बड़ा झटका है जो अफगानिस्तान में कुछ ही दिनों के भीतर महसूस किया गया है।
-
भूकंप का केंद्र पश्चिमी अफगानिस्तान में बताया गया है, जहां पहले भी सबसे ज्यादा तबाही हुई थी।
-
लगातार झटकों के कारण लोगों में डर और अनिश्चितता का माहौल है। कई लोग अभी भी खुले में रहने को मजबूर हैं।
पहले के भूकंप से भारी तबाही
बीते हफ्ते आए भयंकर भूकंप (6.3 तीव्रता) में 2,200 से ज्यादा लोगों की मौत और 10,000 से अधिक लोग घायल हुए थे। हजारों मकान, स्कूल और अस्पताल पूरी तरह या आंशिक रूप से ध्वस्त हो गए थे। राहत कार्य अब भी जारी है, लेकिन बचाव एजेंसियों को पहुंचने में कठिनाई हो रही है, क्योंकि कई इलाकों में सड़कें टूट चुकी हैं।
मदद की अपील
अफगान सरकार और अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने मानवता के नाम पर मदद की अपील की है। संयुक्त राष्ट्र, रेड क्रॉस और कई देशों की टीमें राहत सामग्री और मेडिकल सहायता लेकर पहुंच चुकी हैं। हालात इतने खराब हैं कि कई परिवार भूखे-प्यासे खुले आसमान के नीचे दिन गुजारने को मजबूर हैं।
कब-कब लगे भूकंप के झटके
- 31 अगस्त 2025 (रविवार रात) तीव्रता: 6.0
- 2 सितंबर 2025 (मंगलवार) तीव्रता: 5.2
- 4 सितंबर 2025 (गुरुवार रात) तीव्रता: 6.2
- 5 सितंबर 2025 (शुक्रवार रात) तीव्रता: 5.0
- 5 सितंबर 2025 (एक ही दिन, सुबह के दौरान)तीव्रता: 4.5, 4.9, 5.2 और 4.6