ग्रीस के लिथाकिया में भूकंप के तेज झटके
punjabkesari.in Thursday, Oct 22, 2020 - 09:23 AM (IST)

न्यूयॉर्कः ग्रीस के लिथाकिया में बुधवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने में इसकी तीव्रता 5.2 मापी गई। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने इसकी जानकारी दी। भूकंप का केंद्र 6.58 किमी की गहराई में 37.3249 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 20.5069 किलोमीटर पूर्वी देशांतर पर निर्धारित किया गया।