भूकंप का झटको से दहला उत्तरी जापान, लोगों में फैली दहशत

punjabkesari.in Friday, Oct 05, 2018 - 10:30 AM (IST)

तोक्योः जापान के उत्तरी होक्काइडो द्वीप में भूकंप का झटका महसूस किया गया।  इस क्षेत्र में पिछले महीने भी विनाशकारी भूकंप आया था। जापान की मौसम एजेंसी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह आए भूकंप की तीव्रता 5.3 थी और इसका केंद्र अत्सुमा के निकट दक्षिणी होक्काइडो में था।
PunjabKesari
इस घटना में किसी के भी हताहत होने या किसी प्रकार की क्षति की खबर नहीं है हालांकि, अत्सुमा के निवासियों समेत अन्य प्रभावित जगहों के लोगों में दहशत है।
PunjabKesari
अत्सुमा में एक महीना पहले 6.7 की तीव्रता वाला भूकंप का झटका आया था। इससे भूस्खलन हुआ था। इन घटनाओं में 40 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। एनएचके टेलीविजन चैनल के फुटेज में आपातकालीन भूकंप की घंटी बजने पर अत्सुमा टाउन हॉल के कर्मचारियों को खड़ा होकर टेलीविजन मॉनिटर को देखते हुए पाया गया।      
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News