नेपाल में भूकंप के झटके, रिक्‍टर स्‍केल पर तीव्रता 5.1 मापी गई

punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2017 - 03:06 PM (IST)

काठमांडो: पूर्वी नेपाल में आज रिक्टर पैमाने पर 5.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनएससी)के अनुसार भूकंप का केंद्र दक्षिण पूर्वी नेपाल के आेखलढुंगा जिले के बिजितोर बगैंचा में था। 

द हिमालयन टाइम्स की खबर के मुताबिक, भूकंप के झटके आज सुबह 7:43 पर महसूस किए गए। एनएससी ने 2015 के गोरखा भूकंप के बाद के भूकंप के झटके महसूस किए। भूकंप के झटके आसपास के जिलों और काठमांडो घाटी में भी महसूस किए गए।

गौरतलब है कि नेपाल में 2015 में 7.8 तीव्रता के जलजले में करीब 9,000 लोग मारे गए थे और 22,000 लोग घायल हो गए थे। बांग्लादेश के उत्तर पूर्वी सिलहट क्षेत्र में भी आज रिक्टर पैमाने पर 4.7 तीव्रता के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।  बहरहाल, किसी जान-माल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है। इस साल फरवरी में नेपाल में दो भूकंप आए थे और इसमें से एक भुकंप के झटके काठमांडो घाटी में भी महसूस किए गए।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News