फिलीपीन में 6.1 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, 11 की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2019 - 10:47 AM (IST)

मनीला: फिलिपीन में सोमवार को जबर्दस्त भूकंप आया जिससे इमारतें हिलने लगीं और लोग अपनी जान बचाने के लिए उन भवनों से बाहर भागे।आपात घंटी बजने के बाद लोग कार्यालयों से निकलकर सड़कों पर आ गए।  भूकंप से 11 लोगों की मौत हो गई और क्लार्क एयरपोर्ट के अलावा 2 इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। 
PunjabKesari
 स्थानीय भूगर्भविज्ञानियों के अनुसार इस भूकंप का केंद्र मनीला से करीब 100 किलोमीटर दूर काजिल्लेजोस में था। अमेरिकी भूगर्भ विज्ञान सर्वेक्षणने इसकी तीव्रता 6.3 बतायी है और यह भूकंप 40 किलोमीटर गहराई से उठा था। 

PunjabKesari

अधिकारियों को आशंका है कि राजधानी लीला के उत्तर-पश्चिम में पंपपांगा प्रांत में एक इमारत ढह गई जिसके मलबे के नीचे दर्जनों लोग फंसे हुए हैं।  यह प्रांत सबसे अधिक भूकंप  प्रभावित क्षेत्र है। इसके गवर्नर लीलिया पिनेडा ने बताया कि वहां 20 लोग घायल हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News