पाकिस्तान में 5 तीव्रता का भूकंप

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2019 - 03:56 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान में राजधानी इस्लामाबाद समेत कुछ इलाकों में सोमवार को 5 तीव्रता वाले भूकंप का झटका महसूस किया गया। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है। मौसम विभाग ने कहा कि भूकंप का केंद्र उत्तरी सीमा पर पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और भारत के बीच जमीन से 12 किलोमीटर नीचे था।



द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक भूकंप के झटके इस्लामाबाद, खैबर पख्तूनख्वा और पीओके में महसूस किये गए। एबटाबाद, नकियल और मनशेरा में भी झटके महसूस किये जाने की खबर है। खबर में कहा गया कि यद्यपि भूकंप की वजह से लोगों में थोड़ा डर देखा गया लेकिन अब तक कहीं से जान-माल के किसी नुकसान की खबर नहीं है। इससे पहले मई में चित्राल और उससे लगे खैबर पख्तूनख्वा के इलाके में 4.2 तीव्रता के झटके महसूस किए गए थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News