भूकंप के तेज झटकों से थर्राई न्यूजीलैंड की धरती, रिक्टर स्केल पर 7.1 थी तीव्रता
punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2023 - 08:30 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: न्यूजीलैंड में गुरुवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि भूकंप न्यूजीलैंड के केरमाडेक द्वीप पर आया।
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (US Geological Survey) के मुताबिक, भूकंप के झटकों की तीव्रता 7.1 थी। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था। भूकंप के बाद न्यूजीलैंड में सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है।