इंडोनेशिया में भूकंप, सुनामी से मरने वालों की संख्या हुई 1,424

punjabkesari.in Thursday, Oct 04, 2018 - 02:15 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः इंडोनेशिया की आपदा एजेंसी ने बताया कि एक मध्य द्वीप पर पिछले सप्ताह आये भूकंप और फिर आयी सुनामी के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1,424 हो गयी है।
PunjabKesari
राष्ट्रीय आपदा एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पूर्वो नुगरोहो ने गुरूवार को जकार्ता में एक संवाददाता सम्मेलन में नए आंकड़ों के बारे जानकारी दी।  एक संवाददाता सम्मेलन में नए आंकड़ों के बारे जानकारी दी।
PunjabKesari
मध्य सुलवेसी प्रांत के आसपास के जिलों और पालू में पिछले शुक्रवार को भूकंप आया और फिर सुनामी उठी थी। नुगरोहो ने बताया कि अन्य पीड़ित अभी भी कीचड़ और मलबे में दबे हैं जिन्हें अभी तक बाहर नहीं निकाला जा सका है। उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार को 7.5 रिक्टर स्केल के भूकंप से इंडोनेशिया दहल उठा था। इसके बाद आई सुनामी से 6 मीटर ऊंची लहर उठी थी, जिसने हर तरफ तबाही मचा दी थी। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News