भूकंप से फिर दहला इंडोनेशिया, 5 की मौत

punjabkesari.in Monday, Aug 20, 2018 - 02:19 PM (IST)

जकार्ताः इंडोनेशिया में भूकंप के झटकों का दौर जारी है। सोमवार को भी लोंबोक आइलैंड पर 6.9  तीव्रता से भूकंप  के झटके महसूस किए गए । आज आए भूकंप में अब तक 5 लोगों की मौत हो गई व कई घायल हो गए। PunjabKesariजानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में आए एक के बाद एक भूकंपों में से यह सबसे तेज भूकंप था। पहला भूकंप रविवार दोपहर को आया जिसकी रिक्टर स्कैल पर तीव्रता 6.3 थी। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार इसके बाद इलाके में भूस्खलन होने लगा और लोग घरों से निकलकर भागने लगे। इसके ठीक 12 घंटे बाद 6.9 की तीव्रता का भूकंप 5 आफ्टरशॉक्स के साथ आया।
 PunjabKesari
भूकंप के कारण लोंबोक के ज्यादातर हिस्से में बिजली सप्लाय बाधित हुआ है। इसके अलावा सड़कों में दरारे आ गई हैं साथ ही सुंबावा के एक गांव में आग भी लगी है। बता दें कि 5 अगस्त को भी लोंबोक आइलैंड पर आए  तेज भूकंप में भारी नुकसान हुआ था   सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News