भूकंप के तेज झटकों से हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 6.0 रही तीव्रता...दहशत में लोग

punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 10:17 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः ताइवान के मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार (27 अगस्त) को ताइवान के उत्तर-पूर्वी तट के पास समुद्र में 6 तीव्रता का भूकंप आया, हालांकि किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप ने राजधानी ताइपे में इमारतों को कुछ देर के लिए हिला दिया। मौसम विभाग ने बताया कि यिलान काउंटी से लगभग 20 किलोमीटर दूर आए इस भूकंप का केंद्र 112 किलोमीटर की गहराई पर था। इसे ताओयुआन, कीलुंग और यिलान में भी महसूस किया गया।

ताइवान मौसम विज्ञान एजेंसी ने स्थानीय समयानुसार रात लगभग 9 बजे जारी एक राष्ट्रीय अलर्ट में कहा कि द्वीप के उत्तरी भाग में एक "तीव्र" भूकंप महसूस किया गया।

दुनिया की सबसे बड़ी कॉन्ट्रैक्ट चिप निर्माता कंपनी TSMC, जिसके सभी कारखाने ताइवान के पश्चिमी तट पर स्थित हैं, ने कहा कि भूकंप की तीव्रता उसके संयंत्रों से लोगों को निकालने की सीमा तक नहीं पहुंची। ताइवान दो टेक्टोनिक प्लेटों के मिलन बिंदु के पास स्थित है और भूकंपों के प्रति संवेदनशील है।

2016 में दक्षिणी ताइवान में आए भूकंप में 100 से अधिक लोग मारे गए थे, जबकि 1999 में 7.3 तीव्रता के भूकंप में 2,000 से अधिक लोग मारे गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News