दुर्तेते ने दी आलोचकों को धमकी

punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2017 - 06:14 PM (IST)

मनीलाः फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुर्तेते ने मार्शल लॉ की आलोचना करने वालों को जेल में डालने की धमकी दी है। उन्होंने साफ कहा कि वह अपने देश के हितों के साथ कोई समझौता नहीं कर सकते हैं। राष्ट्रपति ने आतंकियों से निपटने के लिए मिंडनाव क्षेत्र में 60 दिनों के लिए मार्शल लॉ लगाया है। उनके इस आदेश को विपक्षी सांसदों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

इस पर इसी हफ्ते फैसला आना है। दुर्तेते ने शनिवार को कहा कि वह कोर्ट के नतीजे को नजरअंदाज कर देंगे। सिर्फ सैन्य बलों की सिफारिशों को ही सुनेंगे। सरकारी बल मिंडनाव के मरावी शहर में कब्जा जमाए इस्लामिक स्टेट (आइएस) आतंकियों को खदेड़ने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। इसमें अब तक करीब 400 लोगों की जान जा चुकी है और करीब चार लाख लोग पलायन कर चुके हैं।

दुर्तेते ने आइएस के खतरे से निपटने के लिए मई के आखिर में मिंडनाव में सैन्य शासन की घोषणा की थी। इसका विरोध कर रहे विपक्षी सांसदों ने सुप्रीम कोर्ट से मार्शल लॉ को खारिज करने की मांग की है। उनका कहना है कि यह असंवैधानिक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News