हाथी की करंट लगने से मौत, सामने आया रोंगटे खड़े करने वाला Video
punjabkesari.in Sunday, Mar 19, 2023 - 07:11 PM (IST)

नेशनल डेस्कः ओडिशा के क्योंझर जिले के वन में रविवार को एक हाथी का शव मिला। वन अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वन अधिकारियों ने बताया कि 11 हजार किलोवाट वाले बिजली के तार की चपेट में आने पर हाथी की मौत हुई। पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर रविवार सुबह वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारी के मुताबिक हाथी के एक ही दांत थे। क्योंझर मंडल के वन मंडल अधिकारी (डीएफओ) एचडी धनराज ने बताया, ‘‘प्रथम दृष्टया यह करंट लगने से हुई मौत का मामला लगता है। हाथी, बिजली के खंभे से सटे तार के संपर्क में आया जिससे उसकी मौत हो गई।''
Heartbreaking & disturbing visuals of an elephant getting electrocuted 🐘💔 Seems to be 4th case of #elephant #electrocution death in #Dharmapuri, Tamilnadu, this month alone.pic.twitter.com/gouXZaxMwu
— Praveen Angusamy, IFS 🐾 (@PraveenIFShere) March 18, 2023
डीएफओ ने कहा, ‘‘चूंकि प्रतिरोधक (इंसुलेटर) टूटा हुआ था। इसी कारण बिजली का करंट खंभे तक पहुंच गया। इसे बदला जाना था, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं किया गया। इस घटना को टाला जा सकता था।'' ‘‘पीटीआई-भाषा'' से बात करते हुए वन और पशु अधिकार कार्यकर्ता बिस्वजीत मोहंती ने हाथी की मौत के लिए बिजली अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए उसकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। ओडिशा के वन और पर्यावरण मंत्री प्रदीप कुमार अमत ने 14 मार्च को राज्य विधानसभा में बताया था कि 2012-13 से 2021-22 तक राज्य में 784 हाथियों की मौत हुई है।