दुबईः ‘फर्जी पाकिंग टिकट मामले में भारतीय को जेल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 28, 2018 - 11:32 AM (IST)

दुबईः दुबई की एक अदालत ने भुगतान से बचने के लिए फर्जी पाॢकंग टिकट बनाने के आरोप में एक भारतीय नागरिक को तीन महीने की निलंबित सजा और निर्वासन का आदेश दिया है। 
खलीज टाइम्स की खबर के अनुसार 25 वर्षीय भारतीय व्यक्ति ने सड़क और परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) द्वारा जारी पार्किंग टिकट के साथ फर्जीवाड़ा किया और फोटोशॉप के जरिए नकली टिकट तैयार किया।  अदालत ने यह सजा कल सुनायी। भारतीय व्यक्ति की अभी पहचान नहीं हुई है।  भारतीय नागरिक को अल राफा में 10 मार्च को पकड़ा गया था। 

आरटीए के लिए काम कर रहे एक इंस्पेक्टर ने कहा कि वह ड्यूटी पर था और अल करमा में ‘‘पेड पार्किंग’’ वाली जगह पर कारों की जांच कर रहा था। उन्होंने कहा कि एक कार टिकट के साथ थी जो असली की तरह दिख रही थी लेकिन वह नकली थी। अदालत के इस आदेश के खिलाफ अपील की गयी है।       
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News