उत्तर मैसेडोनिया के नाइट क्लब में आग लगने से 51 लोगों की मौत, 100 घायल (Video)
punjabkesari.in Sunday, Mar 16, 2025 - 03:04 PM (IST)

Interantional Desk: दक्षिणी यूरोप के मध्य बाल्कन प्रायद्वीप पर स्थित देश उत्तर मैसेडोनिया के दक्षिणी शहर कोकानी के एक नाइट क्लब में शनिवार देर रात लगी भीषण आग में 51 लोगों की मौत हो गई और लगभग 100 अन्य घायल हो गए। गृह मंत्री पांसे तोशकोवस्की ने संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। तोशकोवस्की ने बताया कि आग देर रात 2:35 बजे एक स्थानीय पॉप समूह के संगीत कार्यक्रम के दौरान लगी।
#BREAKING🇲🇰At least 51 people have died, and over 100 were injured in a nightclub fire in Kochani, North Macedonia, according to state media.
— 凤凰欧洲 PhoenixCNE News (@PhoenixCNE_News) March 16, 2025
Interior Minister Panche Toshkovski confirmed the casualties at a Sunday press conference, as reported by MIA, the state news agency.… pic.twitter.com/SwEofefmWM
उन्होंने कहा कि क्लब में जाने वाले युवाओं ने आतिशबाजी की जिससे आग लग गई। परिवार के सदस्य अस्पतालों और कोकानी में कार्यालयों के सामने एकत्र होकर अधिकारियों से इस संबंध में अधिक जानकारी देने की गुहार लगा रहे हैं। तोशकोवस्की ने कहा कि पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, लेकिन उन्होंने उस व्यक्ति की संलिप्तता के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी।