व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप ने मेलोनी से की मुलाकात, बोले- आपके जैसा दुनिया में कोई नहीं

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 11:09 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से व्हाइट हाउस में मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने आपसी संबंध, व्यापार और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की।

टैरिफ को लेकर ट्रंप का बयान

PunjabKesari

बैठक के दौरान ट्रंप ने साफ किया कि यूरोपीय संघ पर लगे टैरिफ को हटाने की कोई जल्दबाज़ी नहीं है। उन्होंने कहा कि फिलहाल अमेरिकी हितों को देखते हुए टैरिफ को बनाए रखना ज़रूरी है। ट्रंप ने यूरोपीय संघ के निर्यात पर 20 प्रतिशत टैरिफ लगाया था, जिसे फिलहाल 90 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है।

मेलोनी की तारीफ में ट्रंप के बोल

ट्रंप ने इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी की खुलकर सराहना की। उन्होंने कहा- आपके जैसा दुनिया में कोई नहीं है। वह इटली में शानदार काम कर रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह मेलोनी को शुरुआत से जानते हैं और हमेशा मानते थे कि उनमें विशेष नेतृत्व की क्षमता है।

मेलोनी ने ट्रंप को यूरोप आने का दिया न्योता 

PunjabKesari

मेलोनी ने बताया कि ट्रंप ने भविष्य में रोम आने का न्योता स्वीकार कर लिया है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि ट्रंप यूरोपीय नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं।

रूढ़िवादी विचारधारा पर एकता

मेलोनी ने खुद को एकमात्र यूरोपीय नेता बताया जो ट्रंप से मिलने पहुंची हैं। उन्होंने ट्रंप के साथ अपनी रूढ़िवादी विचारधारा की समानता की बात कही और कहा कि वे भी चाहती हैं कि पश्चिमी देशों को फिर से महान बनाया जाए।

ओवल ऑफिस में गर्मजोशी से हुई बातचीत

मेलोनी और ट्रंप के बीच यह मुलाकात ओवल ऑफिस और लंच मीटिंग के दौरान हुई, जिसमें दोनों नेताओं ने मित्रता और साझा मुद्दों पर खुलकर चर्चा की।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News