ट्रंप के साथ मिलकर काम करने का ओबामा और हिलेरी का संकल्प

punjabkesari.in Thursday, Nov 10, 2016 - 02:38 PM (IST)

वाशिंगटन: नवनिवार्चित अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी जीत के जश्न के कार्यक्रमों को कोई खास तबज्जों नहीं देते हुए अपना सारा ध्यान अब अपनी अगली योजनाओं पर लगा दिया है और मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा और ट्रंप को कड़ी टक्कर देने वाली डैमोक्रेटिक सांसद हिलेरी क्लिंटन ने अपनी सारी कड़वाहटों को भुलाते हुए एक होकर देश के लिए काम करने का संकल्प लिया है।ट्रंप के विजयी होने के नतीजों के सामने आने के बाद यहां अपने संबोधन में क्लिंटन ने अपने पति पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन तथा बेटी चेल्सी की मौजूदगी में कहा डोनाल्ड ट्रंप


हमारे अगले राष्ट्रपति होने जा रहे हैं वह खुले विचारों वाले व्यक्ति हैं और हमने उन्हें देश का नेतृत्व करने का मौका दिया है।क्लिंटन ने कहा कि उनकी हार काफी दुखद है और इसका अहसास लंबे समय तक रहेगा और वह ट्रंप के साथ काम करने को तैयार हैं।ट्रंप के विजयी होने की घोषणा के बाद ओबामा ने व्हाइट हाऊस में जारी एक बयान में कहा हम उनकी सफलता को लेकर बहुत खुश है और उनका पूरा स्टाफ ट्रंप को पूरा सहयोग देगा। हम पहले अमरीकी हैं और उसके बाद डैमोक्रेट या रिपब्लिकन हैं।ट्रंप के नजदीकी सूत्रों ने बताया कि उन्होंने कल न्यूयार्क में अपने वरिष्ठ सहयोगियों के साथ बैठक कर नेतृत्व परिवर्तन पर चर्चा की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News