PHOTOS : Pizza की डिलिवरी के लिए Dominos ने पेश किया रोबोट

punjabkesari.in Saturday, Mar 19, 2016 - 12:08 PM (IST)

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया की पिज्जा कंपनी ‘डोमिनोज’ ने दुनिया का पहला पिज्जा डिलिवरी रोबोट पेश किया है । इस रोबोट का नाम ‘डोमिनोज रोबोटिक यूनिट’ (डीआरयू) है ।  यह वाहननुमा रोबोट तय जगह पर पिज्जा डिलिवरी करने के लिए लेजर्स का इस्तेमाल करेगा और डिलिवरी के बाद उपभोक्ताओं से पैसे भी ले सकेगा ।  


डोमिनोज ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी(सीईओ) और प्रबंध निदेशक डोन मीज ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि यह रोबोट नए अवसरों को जन्म देने की शुरुआत कर रहा है ।  साथ ही ऑस्ट्रेलिया व दुनियाभर में डोमिनोज के लिए एक नई मुहिम शुरू करने वाला है । डीआयू 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकता है । इसे फुटपाथ, पगडंडी और दुपहिया वाहनों के मार्गों पर सफर करने के लिए बनाया गया है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News