Dominican Republic: ‘डिस्को'' की छत गिरने से कम से कम 13 लोगों की मौत, 70 घायल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 06:09 PM (IST)

International Desk: डोमिनिकन गणराज्य की राजधानी सैंटो डोमिंगो में मंगलवार तड़के एक ‘डिस्को' की छत गिरने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 70 से अधिक लोग घायल हो गए। प्राधिकारियों ने बताया कि ‘जेट सेट डिस्को' में मलबे के नीचे लोगों की तलाश की जा रही है।

 

आपातकालीन परिचालन केंद्र के निदेशक जुआन मैनुअल मेंडेज ने कहा, “हमारा अनुमान है कि मलबे के नीचे दबे कई लोग अब भी जिंदा हैं और प्राधिकारी तब तक हार नहीं मानेंगे, जब तक कि मलबे के नीचे दबे प्रत्येक व्यक्ति को न निकाल लिया जाए।” मेंडेज ने बताया कि घायलों में मेरेंग्यू गायिका रूबी पेरेज भी शामिल हैं, जो छत गिरने के समय प्रस्तुति दे रही थीं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News