तनाव बढाने वाले कदम ना उठाए उ.कोरिया: चीन

punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2017 - 02:51 PM (IST)

बीजिंग: चीन ने आज उत्तर कोरिया से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का सम्मान करने की मांग करते हुए कहा कि वह ऐसे कदम न उठाए जिससे तनाव बढ़े। उत्तर कोरिया द्वारा ताजा मिसाइल परीक्षण के बाद चीन के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि उ.कोरिया को ऐसे कदम नहीं उठाने चहिए जिससे कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव और बढ़े। PunjabKesari
चीन ने उम्मीद जताई कि इस मामले से जुड़े सभी पक्ष सावधानी से काम करेंगे ताकि स्थिति को और खराब होने से रोका जाए। उत्तर कोरिया ने कल देर रात एक मिसाइल परीक्षण किया था। अंदेशा है कि यह मिसाइल इंटरकोंटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल(आईसीबीएम) श्रेणी का है और गत 4जुलाई को परीक्षण किए गए मिसाइल से ज्यादा विकसित है। दक्षिण कोरिया की संवाद समिति योनहाप ने आज दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टॉफ के हवाले से बताया कि मिसाइल ने 1000 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय की और यह लगभग 3,700 किमी की ऊंचाई तक पहुंच गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News