अफगानिस्तान से हटने के बाद क्षेत्रीय खतरों से खतरों की पहचान करना मुश्किल: ऑस्टिन

punjabkesari.in Wednesday, Sep 08, 2021 - 02:27 AM (IST)

दोहाः अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने मंगलवार को कहा कि अफगानिस्तान से हटने के बाद क्षेत्रीय खतरों की पहचान करना मुश्किल होगा। ऑस्टिन ने दोहा में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि (अमेरिका की वापसी) क्षेत्र से खतरों की पहचान करना और उनसे निपटना अधिक कठिन होगा।'' उन्होंने कहा कि हम खतरों को रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका के पास इस क्षेत्र में मजबूत क्षमताएं हैं और वह अपनी सेना को दैनिक आधार पर विकसित करना चाहता है। 

इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि कि है कि उनके देश ने अपने चार नागरिकों को अफगानिस्तान से जमीन के रास्ते ‘तीसरे देश’ पहुंचाने में मदद की है। अमेरिका की अपने सैनिकों की युद्धग्रस्त देश से वापसी के बाद नागरिकों की निकासी का यह पहला प्रयास है। अधिकारी ने कहा, ‘‘ जब ये अमेरिकी नागरिक सीमा पार कर तीसरे देश में पहुंचे तब हमारे दूतावास से उनका अभिवादन किया।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News