इजराइल की हमास लेबनान से जंग का असर यूरोप में भी दिखा, डेनमार्क में इजराइली दूतावास के पास 2 जबरदस्त विस्फोट

punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2024 - 02:58 PM (IST)

 

International Desk: इजराइल  की हमास लेबनान से जंग का असर यूरोपीय देशों में भी दिखने लगा है।  डेनमार्क की राजधानी कॉपनहेगन में इजराइली दूतावास के पास बुधवार तड़के दो विस्फोट हुए, जिसके बाद पास में स्थित यहूदी स्कूल को बंद कर दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है और वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या विस्फोटों और इजराइली राजनयिक मिशन के बीच कोई संबंध है ।

 

उन्होंने यह बताने से इनकार किया कि इस संबंध में किसी को गिरफ्तार किया गया है कि नहीं। भारी हथियारों से लैस अधिकारी, खोजी कुत्ते और फॉरेंसिक टीम उस क्षेत्र का निरीक्षण कर रही हैं और इलाके को घेर लिया गया है। डेनमार्क में यहूदी समुदाय के प्रवक्ता माइकल राचलिन ने बताया कि कोपनहेगन का यहूदी स्कूल ‘कैरोलिनस्कोलन' दूतावास के ठीक सामने स्थित है और यहूदी नववर्ष की छुट्टियों के कारण बृहस्पतिवार और शुक्रवार को बंद था। मामले की जांच की जा रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News