ट्रंप ने कस्टडी में प्रवासी बच्चों की मौत पर किया विवादित ट्वीट, किया अपना बचाव

punjabkesari.in Monday, Dec 31, 2018 - 01:11 PM (IST)

वॉशिंगटनः मैक्सिको सीमा विवाद मामले पर खुद का बचाव करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कस्टडी दौरान 2 प्रवासी बच्चों की मौत के लिए विपक्षी डेमोक्रेट्स को जिम्मेदार ठहराया है। ट्रंप ने कहा कि सीमा पर हिरासत में बच्चों की मौत डेमोक्रेट्स की खराब आव्रजन नीतियों की देन है। उनकी लचर नीतियों ने ही प्रवासियों को अमेरिका में अवैध तरीके से घुसने का मौका दिया, जिसके चलते यह समस्या अब विकराल रूप अख्तियार कर रही है।
PunjabKesari
बच्चों की मौत के बहाने राष्ट्रपति ट्रंप दक्षिणी सीमा पर दीवार बनाने की अपनी महत्वाकांक्षी योजना का जिक्र करना नहीं भूले। उन्होंने अपने विवादित ट्वीट में लिखा कि आज अगर मैक्सिको की सीमा पर दीवार होती तो प्रवासी अमेरिका में घुसने की सोच भी नहीं सकते थे। ट्रंप का यह बयान यूएस बॉर्डर पेट्रोल की हिरासत में ग्वाटेमाला के दो बच्चों की मौत के बाद आया है। दोनों बच्चे अपने परिवार के साथ अमेरिका में अवैध तरीके से घुसने के दौरान हिरासत में लिए गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News