पापुआ न्यू गिनी ने ऑस्ट्रेलिया के साथ सुरक्षा संधि में हो रही देरी को लेकर दी सफाई

punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2023 - 06:23 PM (IST)

कैनबरा: पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के साथ प्रस्तावित सुरक्षा संधि में देरी ‘‘कुछ शब्दों और प्रावधानों'' की वजह से हो रही है। मारापे का यह बयान पापुआ न्यू गिनी द्वारा पिछले सप्ताह अमेरिका के साथ नयी सुरक्षा संधि पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद शुरू हुए विरोध प्रदर्शन के बाद आया है। पापुआ न्यू गिनी के नेता के कार्यालय ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि मारापे ने ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्लेस को देरी की जानकारी सोमवार को दी। मारापे ने दक्षिण कोरिया में एक अंतरराष्ट्रीय मंच की बैठक से इतर उनसे मुलाकात की थी।

 

बयान के मुताबिक मारापे, जो अपने देश के रक्षामंत्री भी हैं, ने मार्लेस से कहा कि संधि को लेकर ‘‘ कार्य प्रगति पर है और पापुआ न्यू गिनी को घरेलू प्रक्रिया के तहत मंथन करने और संधि के कुछ शब्दों और प्रावधानों के संदर्भ में संप्रभु कानूनों को लेकर चर्चा करनी है।'' बयान के मुताबिक मारापे ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से इस देरी को लेकर ‘खेद व्यक्त किया।' गौरतलब है कि इस साल जनवरी में दोनों देशों के नेताओं ने संयुक्त बयान में वादा किया था कि वे इस संधि को अप्रैल तक अंतिम रूप दे देंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News