इजरायली हमलों से गाजा पट्टी में बढ़ा मौत का आंकड़ा, अब तक 15,500 से अधिक लोगों की मौत

punjabkesari.in Monday, Dec 04, 2023 - 06:42 AM (IST)

काहिराः इजरायली हमलों में गाजा पट्टी में मरने वालों की संख्या 15,500 से अधिक हो गई है, जबकि 41,300 से अधिक लोग घायल हुए हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-कुद्रा ने रविवार को यह जानकारी दी। अल-कुद्रा ने एक टेलीविजन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘7 अक्टूबर से गाजा पट्टी के खिलाफ इजरायली आक्रामकता के पीड़तिों की संख्या 15,523 हो गई है, 41,316 अन्य को अलग-अलग गंभीरता की चोटें आई हैं।'' 
PunjabKesari
हमास ने 7 अक्टूबर को गाजा पट्टी से इज़राइल के खिलाफ बड़े पैमाने पर रॉकेट हमला किया और सीमा का उल्लंघन किया। इज़रायल ने जवाबी हमले शुरू किए और गाजा की पूरी नाकाबंदी का आदेश दिया, पानी, भोजन और ईंधन की आपूर्ति बंद कर दी। इज़राइल ने 27 अक्टूबर को हमास लड़ाकों को खत्म करने और बंधकों को बचाने के घोषित लक्ष्य के साथ गाजा पट्टी में जमीनी घुसपैठ शुरू की। 
PunjabKesari
कतर ने पिछले हफ्ते इज़रायल और हमास के बीच एक अस्थायी संघर्ष विराम और कुछ कैदियों और बंधकों की अदला-बदली के साथ-साथ गाजा पट्टी में मानवीय सहायता पहुंचाने के समझौते में मध्यस्थता की थी। संघर्ष विराम को कई बार बढ़ाया गया, लेकिन शुक्रवार को इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ लड़ाई फिर से शुरू कर दी और कहा कि समूह ने इजरायली क्षेत्र पर गोलीबारी करके मानवीय विराम का उल्लंघन किया है। 
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News