तेहरानः 2017 में हुए इस्लामिक स्टेट हमले के मामले में 8 लोगों को दी मौत की सजा

punjabkesari.in Saturday, Jul 07, 2018 - 02:41 PM (IST)

तेहरानः ईरान ने आज कहा कि उसने 2017 में तेहरान में संसद और आयतुल्ला रूहुल्ला खुमैनी के मकबरे पर इस्लामिक स्टेट के हमले के मामले में आठ दोषियों को मौत की सजा दे दी शिया बहुल ईरान में सात जून 2017 में सुन्नी कट्टरपंथियों द्वारा अब तक किया गया यह एकमात्र हमला है। न्यायपालिका की आधिकारिक मीजान समाचार एजेंसी और ईरान की अर्ध सरकारी समाचार एजेंसियों ने शनिवार को मृत्युदंड दिये जाने की बात कही लेकिन यह नहीं बताया कि इन्हें कब अंजाम दिया गया। ईरान में फांसी से मृत्युदंड देने का प्रावधान है।

ईरान मृत्युदंड देने के मामले में दुनिया के प्रमुख देशों में है लेकिन एक साथ इतने लोगों को मृत्युदंड देने का यह दुर्लभ मामला है। इससे पहले अगस्त 2007 में सात लोगों को सामूहिक मृत्युदंड देने का मामला सामने आया था जब दुष्कर्म के आरोपियों को एक साथ फांसी दी गई थी। समाचार एजेंसियों ने शनिवार को बताया कि सुलेमान मुजफरी , इस्माईल सूफी , रहमान बहरूज , माजिद मुर्तेजई , सिरोस अजीजी , अयूब इस्माईली , खुसरो रमजानी और उस्मान बहरूज। इस्लामिक स्टेट के हमले में 18 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 50 अन्य घायल हो गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News