अमेरिका में सरकारी कार्यालय पर हमला: हमलावर ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, फिर कर ली आत्महत्या

punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 07:02 PM (IST)

 International Desk: डलास में अमेरिका के आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) कार्यालय में बुधवार को एक गंभीर घटना घटी, जिसमें एक हमलावर ने गोली चला कर तीन लोगों को घायल कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि हमलावर ने घटना के तुरंत बाद खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई। ICE के कार्यवाहक निदेशक टॉड लियोन्स  ने ‘सीएनएन’ को दिए साक्षात्कार में घटना की पुष्टि की, लेकिन अभी तक उन्होंने हमले के कारण या पीड़ितों की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी साझा नहीं की। घटना के बाद कार्यालय और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई, और राजमार्ग पर दर्जनों आपातकालीन वाहन और पुलिस टीम तैनात की गई।

 

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी के तुरंत बाद आसपास के कार्यालय और सार्वजनिक स्थानों को तत्काल खाली कराया गया। घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।हालांकि अभी हमलावर की पहचान और घटना के पीछे का मकसद स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह एक लक्षित हमला था। प्रशासन ने बताया कि सुरक्षा कारणों से ICE कार्यालय फिलहाल जनता के लिए बंद रहेगा। डलास में हुई इस गोलीबारी की घटना अमेरिका में सरकारी कार्यालयों और आप्रवासन एजेंसियों के लिए सुरक्षा चिंताओं को फिर से ताजा कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News