दलाई लामा ने ट्रंप से मिलने के दिए संकेत

punjabkesari.in Wednesday, Nov 23, 2016 - 06:44 PM (IST)

उलानवटोर:तिब्बत के निर्वासित धार्मिक नेता दलाईलामा ने आज अमरीका जाकर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने का संकेत दिया।दलाईलामा के डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के निर्णय से चीन नाराज हो सकता है।पिछले जून में दलाई लामा की अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से भेंट के बाद भी चीन ने अपनी नाराजगी व्यक्त की थी।चीन दलाई लामा को पृथकतावादी नेता मानता है किन्तु दलाई लामा कहते हैं कि वह केवल तिब्बत के लिए स्वात्तता की मांग कर रहे हैं।

अमरीका के राष्ट्रपति के चुनाव प्रचार के दौरान के प्रत्याशियों के भाषणों के बारे में पूछे जाने पर दलाई लामा ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशी को अभिव्यक्ति की अधिक स्वतंत्रता होती है किन्तु चुनाव जीतने के बाद उसकी जिम्मेदारियां अधिक बढ़ जाती हैं और किसी व्यक्ति का आकलन उसके कार्य से होता है।चीन ने दलाई लामा की मंगोलिया यात्रा पर भी नाराजगी व्यक्त की थी किन्तु इस देश के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि उनकी इस यात्रा का सरकार से कोई संबंध नहीं है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News