ओमान में चक्रवात मेकुनु का असर ‘बेहद गंभीर’ होगा

punjabkesari.in Friday, May 25, 2018 - 11:44 PM (IST)

सलाला: चक्रवात मेकुनु शुक्रवार को अरब प्रायद्वीप के करीब पहुंचा और इसका असर ओमान में दिख रहा है जहां भारी बारिश और तेज हवा चल रही है। यमन के द्वीप सोकोत्रा में तबाही मचाने के बाद यह ओमान की तरफ बढ़ रहे इस बेहद शक्तिशाली तूफान का संकेत है। 

तूफान की वजह से अचानक आई बाढ़ से सोकोत्रा में पहले ही यमनी, भारतीय और सूडानी नागरिकों समेत कम से कम 40 लोगों के लापता होने की खबर है। हजारों जानवर लापता हैं और विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है। अधिकारियों को आशंका है कि लापता लोगों में से कुछ की मौत हो चुकी हो। शुक्रवार को सूर्योदय के बाद सलालाह में अचानक स्थितियां तेजी से खराब हुईं। तेज हवा के साथ भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। 

चक्रवात के शनिवार को सलालाह में दस्तक देने की उम्मीद है। यह ओमान का तीसरा सबसे बड़ा शहर है और यहां की आबादी करीब दो लाख है। इसकी सीमा यमन से लगती है। सलालाह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के शुक्रवार को बंद होने से पहले ही यहां छुट्टियां मनाने आए बहुत से सैलानी वापस लौट गए। सलालाह बंदरगाह भी बंद है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News