पाक विश्वविद्यालय पर हमले के मास्टरमाइंड ने और हमलों की धमकी दी

punjabkesari.in Friday, Jan 22, 2016 - 10:16 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बाचा खान विश्वविद्यालय पर आतंकी हमले के मास्टरमाइंड ने और शैक्षणिक संस्थानों को निशाना बनाने की धमकी दी है। उसने कहा है कि ये संस्थान ‘पतित लोगों को पैदा करने की नर्सरी’ है। वीडियो संदेश में तालिबान आतंकी उमर मंसूर ने मौजूदा शिक्षा व्यवस्था की निंदा करते हुए कहा, ‘‘हमने शैक्षणिक संस्थानों पर हमले की प्रक्रिया शुरू कर दी है।’’यह 10 मिनट का वीडियो पश्तो भाषा में हैं, हालांकि इसमें उर्दू में उप-शीर्षक दिए गए हैं। यह वीडियो किस स्थान पर शूट किया गया है इस बारे में पता नहीं चल पाया है।   
 
उसने कहा,‘‘हम पूरे पाकिस्तान की शिक्षा व्यवस्था को बदलना चाहते हैं।’’ मंसूर ने कहा, ‘‘हम स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों पर हमला करना जारी रखोंगे क्योंकि ये पतितों को पैदा करने की बुनियाद हैं। हम इन बुनियादों को निशाना बनाएंगे और ध्वस्त करेंगे।’’ उसने कहा कि ‘पेशेवर सैनिकों को निशाना बनाने के साथ हम इन लोगों की पैदा करने वाली नर्सरियों को भी निशाना बनाएंगे।’ पिछले दिनों बाचा खान विश्वविद्यालय पर किए गए हमले में 21 लोग मारे गए थे। सुरक्षा बलों ने चारों हमलावरों को भी मार गिराया था। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News