कोरोना से डरे 2 अमेरिकी सांसदों ने खुद को कमरे में किया बंद

punjabkesari.in Monday, Mar 09, 2020 - 03:44 PM (IST)

लॉस एंजलिसः कोरोना वायरस के डर से अमेरिका के 2 सांसदों ने खुद को कमरे मनें बंद कर लिया है।   रिपब्लिकन सांसद टेड क्रूज़ व टॉम गोसर ने कोरोना वायरस संक्रमित एक व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद से अलग  कमरे में रहने को फैसला किया है। क्रूज़  व गोसर दोनों ने कंजरवेटिव पॉलिटिकल एक्शन कान्फ्रेंस (सीपीएसी) में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति से मुलाकात की थी।  क्रूज़ ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘मुझे कल रात जानकारी मिली कि मैंने 10 दिन पहले  सीपीएसी में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति से संक्षिप्त बातचीत की और हाथ मिलाया था।''

PunjabKesari

एक बयान के अनुसार चिकित्सा अधिकारियों ने  क्रूज को बताया कि वह अपने आप को अलग कमरे रखने वाले अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं निवारण केंद्र (सीडीसी) के मानदंडों को पूरा नहीं कर रहे हैं क्योंकि उनमें किसी भी तरह के वायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं और वह पांच-छह दिनों वाले बीमारी अवधि को पूरा कर चुके हैं। क्रूज ने अपने एक बयान में कहा, ‘‘चूंकि मैं अपने काम के तहत बहुत सारे लोगों से मिलता-जुलता हूँ इसलिए जब तक कि सीपीएसी के पूरे 14 दिन नहीं बीत जाते एहतियातन मैंने इस सप्ताह टेक्सास में अपने घर पर रहने का फैसला किया है।''

PunjabKesari

इससे पहले रविवार को अमेरिकन कंजर्वेटिव यूनियन (एसीयू) के अध्यक्ष मैट श्लाप ने फॉक्स न्यूज पर कहा कि उनका सीपीएसी के एक कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के साथ संपर्क हुआ था लेकिन यह संपर्क बहुत ही संक्षिप्त था। एसीयू ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि सीपीएसी में आया व्यक्ति कोरोनावायरस के रक्त जांच नमूने पॉजिटिव पाये गए हैं।  

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News