पाकिस्तान में कोविड प्रतिबंधों में दी गई ढील, सिनेमाघर और प्रार्थना स्थल खुले

punjabkesari.in Friday, Oct 15, 2021 - 11:50 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान ने शुक्रवार को कोरोना वायरस संबंधित पाबंदियों में और ढील प्रदान करते हुए टीके की दोनों खुराक ले चुके लोगों के लिए सिनेमाघरों और प्रार्थना स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति दी। राष्ट्रीय कमान और संचालन केंद्र (एनसीओसी) द्वारा एक बैठक में यह निर्णय किया गया। 
PunjabKesari
एनसीओसी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि टीके की दोनों खुराक ले चुके नागरिकों के लिए सिनेमाघरों और प्रार्थना स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति दी गई है तथा सप्ताह में एक दिन व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने का निर्णय भी वापस ले लिया गया है। घर के अंदर होने वाले वैवाहिक समारोह में अब 300 लोगों को बुलाया जा सकेगा और खुले में होने वाले समारोह में 500 लोग शामिल हो सकेंगे।  
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News