कोरोना महामारी से चीन को बड़ा झटका, जिनपिंग के महत्वकांशी एयरक्राफ्ट कैरियर निर्माण पर लगी ब्रेक

punjabkesari.in Monday, Apr 18, 2022 - 02:47 PM (IST)

बीजिंग: चीन के शंघाई में बढते कोरोना महामारी के कहर ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग की रणनीतिक महत्वकांक्षाओं पर विराम लगा दिया है। कोरोना पाबंदियों के कारण चीन का जहाज निर्माण उद्योग काफी प्रभावित हुआ है। इस कारण चीनी नौसेना के लिए बनाए जा रहे तीसरे एयरक्राफ्ट कैरियर के निर्माण पर रुकावट आ गई है। इस एयरक्राफ्ट कैरियर से दक्षिण चीन सागर में चीनी नौसेना की ताकत कई गुना ज्यादा बढ़ने का अंदेशा है। यह एयरक्राफ्ट कैरियर कैटोबार सिस्टम से लैस होगा, जिसपर लड़ाकू विमानों को उड़ाने के लिए इलेक्ट्रोमैग्नेटिक लॉन्च कैटापुल्स लगे होंगे। इस तरह के एयरक्राफ्ट कैरियर का इस्तेमाल अभी तक अमेरिका और फ्रांस ही कर रहे हैं।

 

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने रविवार को कहा कि लॉकडाउन ने चीन की जहाज निर्माण योजनाओं को धीमा कर दिया है और देश के तीसरे एयरक्राफ्ट कैरियर का निर्माण प्रभावित हुआ है। वर्ष 2017 से शंघाई के चांगक्सिंग द्वीप पर जियांगन शिपयार्ड में टाइप 003 एयरक्राफ्ट कैरियर का निर्माण चल रहा था और इस साल की शुरुआत में इसके तैयार होने की उम्मीद थी। इस एयरक्राफ्ट कैरियर की लंबाई 300 मीटर और चौड़ाई 40 मीटर के करीब है। हालांकि इसे ताकत देने के लिए कन्वेंशनल और इंट्रीग्रेटेड इलेक्ट्रिक प्रपल्शन का इस्तेमाल किया गया है।

 

रिपोर्ट के अनुसार, चीन का व्यापारिक और औद्योगिक केंद्र शंघाई सख्त लॉकडाउन के बीच बंद है। इस शहर में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट के मामले बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं। शंघाई के नगर स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को कहा कि शहर में शनिवार को स्थानीय प्रसार से जुड़े 3,590 तथा 21,500 से अधिक बिना लक्षण वाले मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश के बाकी शहरों में भी कोरोना टेस्टिंग को बढ़ा दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News