US में Presidential Election से पहले कोरोनावायरस Vaccine देने की तैयारी में Donald Trump?

punjabkesari.in Friday, Sep 04, 2020 - 12:33 PM (IST)

लंदन: विश्व में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.62 करोड़ के पार हो गयी है और इस महामारी की चपेट में आने से अब तक 8.67 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 26,219,459 लोग संक्रमित हुए हैं और 8,67,593 लोगों की मौत हुई है। वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 61 लाख को पार कर 6149289 पर पहुंच गयी है और अब तक 186,786 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं दुनिया में कोरोनावायरस से सबसे ज़्यादा प्रभावित देश अमेरिका अब अपने नागरिकों को वैक्सीन लगवाने की तैयारी में जुट गया है। 3 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं। वहीं अमेरिकी राज्यों से डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने इससे दो दिन पहले यानी 1 नवंबर तक संभावित कोविड-19 वैक्सीन बांटें के लिए तैयार रहने का आग्रह किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News