पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 53 हुए

punjabkesari.in Sunday, Mar 15, 2020 - 11:59 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के इस्लामाबाद में कोरोना वायरस से संक्रमण के 20 नए मामले सामने आए, जिससे देश में कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 53 हो गई। पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या दोगुनी हो गई है, रविवार को 18 नए मामले सामने आए। पंजाब प्रांत में पहले दो मामले सामने आए। ये मामले लाहौर और इस्लामाबाद में दर्ज किए गए। 

सिंध सरकार के प्रवक्ता मुर्तजा वाहाब ने कहा कि 13 मामले तब सामने आए, जब श्रद्धालुओं के एक समूह के तफ्तान सीमा से सुक्कुर शहर पहुंचने पर कोरोना वायरस की जांच की गई। पाकिस्तान में मंगलवार को कोरोना वायरस के मामलों में अचानक वृद्धि देखी गई जब नए मामले देश में सामने आए। 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को कहा कि वह देश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों की व्यक्तिगत तौर पर निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर घोषणा की कि वह इससे निपटने के लिए उपायों के बारे में लोगों को विश्वास में लेने के लिए जल्द ही देश को संबोधित करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News