बढ़ते आतंकी हमलों के बीच चीन बना रहा पाकिस्तान पर दबाव- ''हमारे लोगों को सुरक्षा दो...'',
punjabkesari.in Saturday, May 18, 2024 - 04:15 PM (IST)
बीजिंगः चार दिन की यात्रा पर चीन पहुंचे पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार और चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने चीन-पाकिस्तान रणनीतिक वार्ता के पांचवें दौर की बैठक की इस दौरान चीन ने पाकिस्तान को CPEC परियोजनाओं में शामिल हजारों चीनी श्रमिकों की सुरक्षा करने का दबाव बनाया । पाकिस्तान में गंभीर आर्थिक संकट और देश में अपने नागरिकों पर बढ़ते हमलों को लेकर बीजिंग की चिंताओं के बीच दोनों देशों के बीच यह बातचीत हुई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में आतंकवादी समूहों द्वारा 60 अरब अमेरिकी डॉलर की लागत वाली चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC) परियोजनाओं में काम करने वाले चीनी कर्मियों पर बार-बार होने वाले हमले चीन के लिए एक बड़ी चिंता की वजह बन गए हैं। वांग ने डार से कहा कि चीन को उम्मीद है कि पाकिस्तान देश में चीनी कर्मियों, परियोजनाओं और संस्थानों की सुरक्षा तय करने और चीनी उद्यमों और कर्मियों की चिंताओं को खत्म करने के लिए पूरी कोशिश करेगा। मार्च में, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक चीनी कंपनी द्वारा शुरू की गई दासू जलविद्युत परियोजना के वाहन पर आतंकवादी हमले में पांच चीनी और एक पाकिस्तानी नागरिक मारे गए थे।
डार ने कहा कि पाकिस्तान इस जघन्य हमले की योजना बनाने वालों, फंड देने वालों और अपराधियों को न्याय के दायरे में लाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान देश में चीनी कर्मियों और संस्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करेगा। पाकिस्तान का कहना है कि उसने चीनी श्रमिकों की सुरक्षा के लिए 12,000-मजबूत अर्धसैनिक बल का गठन किया है। वांग ने नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को समर्थन का आश्वासन देते हुए कहा कि चीन सहयोग को गहरा करने के अपने दृढ़ संकल्प से पीछे नहीं हटेगा। बता दें कि दोनों देशों ने विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग बढ़ाने का वादा किया है।