चीन में कोरोना वायरस से और 28 लोगों की मौत, 17 देशों में अब तक 3070 की गई जान

punjabkesari.in Saturday, Mar 07, 2020 - 10:55 AM (IST)

बीजिंग: चीन में घातक कोरोना वायरस से 28 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,070 हो गई है। 17 देशों में फैले वायरस से संक्रमित से 100,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने कहा कि उसे बृहस्पतिवार को चीन में कोरोना वायरस के 143 नए मामलों और 30 से अधिक लोगों की मौत की जानकारी मिली है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को कहा कि देश में शुक्रवार को इस वायरस के संक्रमण के 99 नए मामले सामने आये हैं और 28 लोगों की मौत हो गई है। आयोग ने बताया कि 28 लोगों की मौत वायरस के केन्द्र हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान से बाहर दर्ज किये गए हैं। 

PunjabKesari

53,726 लोगों को इलाज के बाद मिली छुट्टी
इस बीच आयोग ने कहा कि 102 नए संदिग्ध मामले सामने आए हैं, जिससे संदिग्ध मामलों की संख्या बढ़कर 482 हो गई है। चीन में बृहस्पतिवार तक 80,552 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 3,042 लोगों की मौत हो चुकी है। 23,784 रोगियों का इलाज चल रहा है और 53,726 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है।

PunjabKesari

विदेश से आए पीड़ितों की संख्या बढ़कर 36 हुई
आयोग ने कहा कि बृहस्पतिवार को विदेश से आए 16 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 11 लोग गांसू प्रांत में, चार लोग बीजिंग में और एक व्यक्ति शंघाई में इस वायरस से संक्रमित पाया गया है। आयोग ने बताया कि इसके साथ ही विदेश से आए पीड़ितों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News