कोरोना वायरस : बीते दो हफ्ते में चीन गए विदेशियों के अमेरिका आने पर रोक

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2020 - 06:37 AM (IST)

वाशिंगटनः  कोरोना वायरस का कहर चीन से शुरू होकर दुनियाभर के कई देशों में फैल रहा है। संयुक्त राज्य अमेरिका में भी इसके कई मरीज मिले हैं। देश में कोरोनावायरस का प्रकोप और तेज न हो इसके लिए अमेरिका ने पिछले दो सप्ताह में चीन की यात्रा पर गए विदेशी नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। अमेरिका में अभी तक इससे प्रभावित छह मामले सामने आ चुके हैं। वहीं चीन में कोरोनावायरस के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर 258 हो गई है। 
PunjabKesari
चीन से फैले कोरोना वायरस से दुनिया भर में 9,800 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। चीन ने शुक्रवार शाम तक 9,692 मामलों की पुष्टि की है। वहीं, हांगकांग में 12 और मकाऊ में पांच मामले सामने आए हैं। अब तक इस वायरस से चीन में 258 लोगों की मौत हुई है, जिसमें अधिकतर मौतें चीन के हुबेई प्रांत में हुई हैं। इसी प्रांत में दिसंबर में नए तरीके के कोरोना वायरस का पता चला था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News