विश्व में कोरोना का प्रकोप जारी, अमेरिका में संक्रमण केसों का लगातार तीसरे दिन टूटा रिकार्ड

punjabkesari.in Sunday, Jul 12, 2020 - 04:14 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः कोरोना वायरस से  विश्व में शनिवार तक कुल 1.26 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हुए  वहीं 5.63 लाख से ज्यादा लोग  जान गंवा चुके हैं। अमेरिका ने संक्रमण में एक दिन में मिलने वाले संक्रमितों का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार अमेरिका में करीब 70,000 लोग 24 घंटे में संक्रमित पाए गए जबकि देश में अब तक कुल 1.36 लाख से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।

PunjabKesari

ब्राजील में दुनिया की सर्वाधिक मौतें
अमेरिका ने लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमितों का रिकॉर्ड बनाया है। यहां अलास्का, जॉर्जिया, इदाहो, आयोवा, लुइसियाना, मोंटाना, ओहियो, उटाह और विस्कांसिन राज्यों में संक्रमण बहुत तेजी से फैला है। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने चेताया है कि सामाजिक दूरी का सख्ती से पालन किया जाए। हालांकि देश में होने वाली मौतों की संख्या लगभग आधी हुई है। अमेरिका में कुल 14.60 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं। यह संख्या कुल संक्रमितों का 44 फीसदी है। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा 4,26,016 मामले सामने आए हैं। सिर्फ न्यूयॉर्क में ही 32,375 लोग अब तक मारे गए हैं। इसके बाद कैलिफोर्निया में 3,12,104 कोरोना मरीजों में से 6,952 लोगों की मौत हुई। ब्राजील में दुनिया की सर्वाधिक मौतें हो रही हैं। यहां अब तक 70 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं जो हर दिन बढ़ रही हैं।

PunjabKesari

पाकिस्तान में अढ़ाई लाख के करीब पहुंचे  मामले 
 पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,521 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमण के मामले बढ़ कर 2,48,872 पर पहुंच गए हैं। वहीं संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5,197 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने की दर बढ़ रही है क्योंकि अब तक कुल 63 प्रतिशत लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि अब तक कुल 1,56,700 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,521 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमण के मामले बढ़ कर 2,48,872 पर पहुंच गए हैं। 

PunjabKesari

दक्षिण कोरिया में 44 नए केस
दक्षिण कोरिया में बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 44 नए मामले सामने आने के साथ रविवार को यहां संक्रमण के कुल 13,417 मामले हो गए। देश में संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 289 है। कोरिया सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक नए मामलों में से 21 मामले स्थानीय स्तर पर संक्रमित होने के हैं। इनमें से ज्यादातर घनी आबादी वाले सियोल मेट्रोपोलिटन इलाके या दो मध्य शहरों से हैं।
एजेंसी ने बताया कि 23 अन्य मामले विदेशों से आए लोगों के हैं। दक्षिण कोरिया में मई माह में भौतिक दूरी के नियमों में ढील दी गई थी और तब से यहां प्रतिदिन 30-60 नए मामले सामने आ रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News