चीन के नए आंकड़े: बाहर से आए Corona मामले हुए 1566, मृतकों की संख्या 4,632

punjabkesari.in Saturday, Apr 18, 2020 - 02:37 PM (IST)

बीजिंगः चीन में बाहर से आए कोरोना वायरस संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 1,566 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या 4,632 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि मृतकों में से 50 फीसदी मामले इस संक्रमण का केंद्र रहे वुहान शहर से हैं। देश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने वुहान में नए आंकड़े सामने आने के बाद कोरोना वायरस के संशोधित राष्ट्रीय आंकड़े जारी किए हैं। नए आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को कुल संक्रमित मामलों का आंकड़ा 82,719 था जिनमें से 4,632 लोगों की मौत हुई है। देश में 1058 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है जबकि 77,029 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

 

वुहान के अधिकारियों ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि 16 अप्रैल तक कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 325 नए मामलों के आने से बढ़कर 50,333 हो गई जबकि मृतकों की संख्या 1290 और लोगों की मौत के साथ ही बढ़कर 3,896 हो गई है। कोविड-19 के कारण शुक्रवार को किसी की मौत की खबर नहीं है। अमेरिका, ब्रिटेन और अन्य देशों द्वारा कोरोना वायरस मामलों की संख्या कथित तौर पर कम दिखाने, पारदर्शिता की कमी और इसकी उत्तपत्ति को लेकर लीपापोती करने के आरोपों के बीच चीन की तरफ से यह संशोधित आंकड़े जारी किए गए हैं।

 

इस वायरस का मामला सबसे पहले पिछले साल दिसंबर में वुहान के स्थानीय हुआनान सी-फूड बाजार में सामने आया था। चीन में जिस तरह जनवरी और फरवरी में कोविड-19 के मामलों की गणना में बदलाव किया गया उससे काफी हद तक भ्रम की स्थिति बनी कि आखिर दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाले देश में स्वास्थ्य संकट किस हद तक है। चीन ने इस बात से इनकार किया है कि उसने कोविड-19 के मामलों की स्थिति के बारे में कुछ भी छिपाया है।

 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लीजियान ने कहा कि वायरस के तेजी से हुए प्रसार के कारण गणना में कमी रही जिसकी वजह से चीन को मृतकों की संख्या बढ़ानी पड़ी। उन्होंने शनिवार को इस बात पर जोर दिया कि कभी भी कुछ छिपाया नहीं गया और न ही हम कुछ भी छिपाने की इजाजत देंगे। एनएचसी ने कहा कि कोविड-19 के 27 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 17 आयातित मामले हैं। 10 अन्य मामले घरेलू संक्रमण के हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News