Corona Fear: सऊदी अरब ने अपने नागरिकों को देश लौटने के लिए दिया 72 घंटे का समय

punjabkesari.in Thursday, Mar 12, 2020 - 03:34 PM (IST)

दुबईः कोरोना वायरस के चलते जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूरे यूरोप पर अगले 30 दिन के लिए ट्रैवल बैन लगा दिया है वहीं सऊदी अरब ने यूरोपीय संघ और 12 अन्य देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। सऊदी अरब में रात भर में 24 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए, जिससे वहां अब तक 45 लोगों संक्रमित हो चुके हैं। राज्य समाचार एजेंसी एसपीए ने गृह मंत्रालय में एक आधिकारिक स्रोत का हवाला देते हुए जानकारी दी कि सरकार ने प्रभावित देशों में रह रहे नागरिकों और निवासियों के पास सऊदी अरब लौटने के लिए 72 घंटे का समय दिया है।

PunjabKesari

वाणिज्यिक और कार्गो यातायात पर किसी भी तरह का प्रतिबंध नहीं है। सऊदी अरब ने पहले ही कुछ 19 देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसमें अरब के कई देश शामिल हैं। साथ ही कहा गया है कि ऐसे लोग जो अपनी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और यात्रा विवरण के संबंध में जानकारी नहीं देंगे ऐसा करने वालों पर 500,000 रियाल ($ 133,000) तक का जुर्माना लगाया जाएगा। बता दें कि अमेरिकी ट्रैवल बैन के तहत यूरोप के देशों से कोई भी यात्री एक महीने तक अमेरिका नहीं जा सकेगा। हालांकि, प्रतिबंध से ब्रिटेन को छूट दी गई है। अमेरिका में कोरोनावायरस के अब तक 1200 मामले सामने आ चुके हैं।सऊदी अरब ने कोरोना वायर से बढ़ते खतरे के बीच कुछ कड़े फैसले लिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News