भारत-चीन में फिल्म और मीडिया क्षेत्र में हो सहयोग: बंबावाले

punjabkesari.in Wednesday, Jan 31, 2018 - 04:22 AM (IST)

बीजिंग: भारत के चीन के लिए राजदूत गौतम बंबावाले ने मंगलवार को को चीन के प्रेस, प्रकाशन, रेडियो, फिल्म व टेलीविजन उप मंत्री जांग हांगसन के साथ मुलाकात की और दोनों देशों के नागरिकों को रिश्तों को बेहतर करने के लिए फिल्म और मीडिया क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा की।

भारतीय राजदूत ने पिछले सप्ताह एक समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में दोनों देशों के फिल्म निर्माताओं के बीच बातचीत बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया था। बंबावाले ने कहा था, "चीन को भारत को बेहतर ढंग से समझने के लिए और अधिक बॉलीवुड फिल्मों का आयात करना चाहिए।"  

गौरतलब है कि हाल ही वर्षों में भारतीय फिल्मों की चीन में लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। पिछले वर्ष अभिनेता आमिर खान की फिल्म‘दंगल’चीन में सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली भारतीय फिल्म बन गई थी। इसके बाद इस महीने आई‘सीक्रेट सुपरस्टार’भी चीन में खासी सफल रही। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News