अमेरिका के साथ नाफ्टा वार्ता आगे बढ़ाने पर बनी सहमति: कनाडा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 02:55 AM (IST)

वाशिंगटन: कनाडा की विदेश मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने कहा है कि अमेरिका के साथ उत्तरी अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौते (नाफ्टा) को लेकर की गई वार्ता अभी भी सार्थक बनी हुई है इसलिए दोनों देश इस वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए सहमत हो गए हैं। 

फ्रीलैंड ने मंगलवार को पत्रकारों को कहा कि उन्होंने अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइथिजर और उनके सहयोगियों के साथ शुक्रवार को वार्ता खत्म होने के बाद से बातचीत जारी है। तब से अब तक उनके साथ संपर्क बना हुआ है। फ्रीलैंड ने अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि के वाशिंगटन स्थित कार्यालय में प्रवेश करने से पहले कहा, "हम इस बात पर सहमत हुए कि आज वार्ता को पुन: शुरू करना उपयोगी होगा। इसलिए हम एक बार फिर से वार्ता कर रहे हैं। इस सप्ताह होने वाली वार्ता सार्थक होगी।"  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News