काबुल में सीरियल विस्फोट, सुरक्षा बलों और बंदूकधारियों के बीच मुकाबला जारी

punjabkesari.in Wednesday, May 09, 2018 - 01:53 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः काबुल एक बार फिर सीरियल धमाकों से दहल गया है। यहां के केंद्र में तीन विस्फोटों की आवाज सुनाई दी गई है। रिपोर्टों के मुताबिक शहर के दशत-ए-बरची इलाके में पीडी 13 पुलिस मुख्यालय के नजदीक सुरक्षा बलों और बंदूकधारियों के बीच मुकाबला चल रहा है। इस दौरान अभी तक किसी नुक्सान की सूचना सामने नहीं आई।  पिछले हफ्ते भी अफगान प्रांत खोस्त में एक मस्जिद में विस्फोट हुआ था जिसमें कम से कम 17 लोगों की मौत और 37 घायल लोग घायल हो गए थे।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार कुल 20 मिंटों में कुल 3 धमाके होने की खबर सामने आई है जिसमें पहला विस्फोट दशत-ए-बरची इलाके के काबुल शहर के पश्चिमी किनारे में और दूसरे और तीसरे विस्फोटों ने शहर शाहरी नाउ पड़ोस में हुआ है। अफगानिस्तान में इसी साल अक्टूबर में आम चुनाव होने हैं और तालिबाना और आईएस इसका बहिष्कार करने के लिए लगातार अटैक कर रहे हैं। काबुल में हुए हमलों को लेकर पुलिस और गृह मंत्रालय ने पुष्टि की है। फिलहाल इन हमलों की किसी भी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News