ट्रंप को लेकर शिक्षक ने बच्चों को दे दी एेसी अनुमति, जांच के आदेश

punjabkesari.in Monday, May 08, 2017 - 02:11 PM (IST)

जॉन्सटाउन(अमरीका): कोलोराडो स्थित एक स्कूल के अधिकारी हाई स्कूल के एक स्पेनिश शिक्षक पर लगे उन आरोपों की जांच कर रहे हैं जिनके मुताबिक उन्होंने सिनको डी मायो उत्सव के दौरान स्कूल के विद्यार्थियों को अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पुतले की पिटाई की अनुमति दी थी।  


मीडिया रिपोर्ट मुताबिक कल जॉन्सटाउन मिलिकेन स्कूल जिला अधीक्षक मार्टिन फोस्टर ने बताया कि यह कथित घटना जॉन्सटाउन के उत्तरी कोलोराडो शहर में रूजवेल्ट हाई स्कूल परिसर मेें हुई। उनका कहना है कि शिक्षक वैतनिक अवकाश पर है। उनके नाम का खुलासा नहीं किया गया है।  


रूजवेल्ट स्कूल के एक छात्र की अभिभावक लेस्ली हॉलीवुड का कहना है कि जब उन्होंने सोशल मीडिया एेप स्नैपचैट पर इस वीडियो को देखा तो उन्हें बुरा महसूस हुआ। हॉलीवुड का कहना है कि भले ही उन्होंने ट्रंप को वोट नहीं दिया लेकिन पुतले के साथ जो किया गया वह अनुचित था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News